कोरोना टीका लगाने की अपील, सड़क पर निकले निवाड़ी विधायक - निवाड़ी विधायक अनिल जैन
निवाड़ी। विधायक अनिल जैन ने अपने समर्थकों के साथ नगर में कोरोना के विरुद्ध जन जागरण रैली निकालकर लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की, दरअसल विधायक अनिल जैन ने अपनी पत्नी, पुत्र और सभी स्टाफ के साथ निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इसके बाद निवाड़ी के आम लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से उन्होंने रैली निकालकर अपील की है. कि जिले के 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन की पहली डोज की वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.