उफनती तिपान नदी में बहा युवक, देखें हादसे का LIVE वीडियो - ईटीवी भारत
अनूपपुर(Anuppur)। जिले के वेंकटनगर इलाके का एक वीडियो (Video) सामने आया है. जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती तिपान नदी (Tipan River) पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन अचानक से नदी के बीच में उसका बैलेंस बिगड़ गया, और वह पानी में बह गया. वहीं दूर खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया. युवक के बहने के बाद पुलिस और बचाव दल को जानकारी दे दी गई है. हादसा हुए 24 घंटे गुजर गए, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. वेंकटनगर थाना प्रभारी एसएन शुक्ला ने बताया कि एमडीएरएफ (NDRF) और गोताखोरों (Divers) की मदद से युवक की लगातार तलाश की जा रही है.