मकर सक्रांति पर नर्मदा घाट में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - घाटों और मेलों पर प्रतिबंध
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मकर सक्रांति पर नदियों के घाटों और मेलों पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील की पवित्र नगरी अमरकंटक में कोरोना प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. पवित्र नर्मदा में डुबकी लगाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए. प्रशासन की तरफ से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की ना तो थर्मल स्क्रीनिंग की गई और ना ही मंदिर में प्रवेश कर रहे लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी. ऐसे में संक्रमण नहीं फैलेगा तो क्या होगा.