'अनुभूति कार्यक्रम' का आयोजन, छात्र-छात्राओं को कराई गई सिंगौरगढ़ किले की सैर - Damoh News
दमोह। जिले के संग्रामपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को 'अनुभूति कार्यक्रम' का आयोजन सिंगौरगढ़ किला परिसर में किया गया. यहां स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सिंगौरगढ़ किले समेत अन्य स्थानों की सैर कराई गई. उन्हें वन संपदा जैसे औषधीय पेड़-पौधों, कीमती लकड़ी, जंगली जानवरों सहित कई रोचक जानकारी दी गई. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं. छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दीं. कार्यक्रम में शील्ड वितरण के साथ रेंजर बीएस राजपूत ने वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई, वहीं पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने पर्यावरण के बारे में जानकारी दी.
Last Updated : Jan 11, 2020, 10:12 AM IST