Video: रियलीटी शो में डांस का जोहर दिखाने वाली अंशिका राजपूत का नेपानगर में हुआ भव्य स्वागत - ETV bharat News
बुरहानपुर। माया नगरी मुंबई में अपने डांस से रियलीटी शो (Reality Show) में जजों का दिल जीतने वाली डांसिंग क्वीन अंशिका राजपूत (Dancing Queen Anshika Rajput) का नेपानगर में भव्य स्वागत हुआ. दरअसल नेपानगर की अंशिका राजपूत का टीवी पर प्रसारित एक शो में का चयन हुआ था. अंशिका का चयन टॉप 10 में हुआ हैं. जिसके बाद वोट कम मिलने की वजह से टॉप 6 तक ही पहुंच पाई. उसके बाद भी नेपानगर के लोगों ने उसका हौसला सोशल मीडिया पर बढ़ाया. शनिवार को अंशिका नेपानगर पहुंची, तो नगरवासियों ने उसका जोरदार स्वागत किया.
Last Updated : Oct 9, 2021, 8:24 PM IST