विधायक की घोषणाः 100% टीकाकरण करो, 10 लाख के कार्य पंचायत में पाओ - विधायक की पहल
होशंगाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा की सार्थक पहल की है. विधायक शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि होशंगाबाद विधानसभा की जो भी ग्राम पंचायत 100% टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करेगी, उसे विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. उक्त जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान के तहत अलग अलग ग्रामों में प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है.