38 सालों से सांस्कृतिक बहुलता को एक धागे में पिरो रहा भारत भवन - Folk songs organized in Bharat Bhavan
भोपाल का भारत भवन अपने सुनहरे 38 सालों को याद करते हुए अपनी सांस्कृतिक बहुलता को वर्षगांठ समारोह जरिए साकार कर रहा है. इसी के अंतर्गत ऋतु गायन की प्रस्तुति मणिमाला सिंह ने दी. गायिका मणिमाला सिंह और सहयोगी गायिका उर्मिला मिश्रा और रितु पांडे ने अपने गायन की शुरुआत गणेश वंदना से की. बसंत गीत, दादरा और होली गीतों की भी प्रस्तुति दी.