दिग्विजय की गिरफ्तारी को कांग्रेसियों ने बताया लोकतंत्र की हत्या, सौंपा ज्ञापन - कर्नाटक सरकार
सतना में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बेंगलुरु में गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपनी पार्टी के विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, जहां उन्हें मिलने से रोक दिया गया था, लेकिन जिद करने पर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से गिरफ्तारी हुई है. ये सरासर लोकतंत्र की हत्या है और जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी उतरेंगे.