सीधी: नियमतिकरण की मांग लेकर सड़कों पर उतरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सीधी में नियमतिकरण की मांग
सीधी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमतिकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, और गेट के सामने घंटों बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानना है कि, 1975 से वह लगातार आंगनबाड़ी में सेवाएं देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक नियमित नहीं कर रही है. इसी संबंध में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री और सीएम शिवराज सिंह के नाम पर ज्ञापन सौंपा.