अमृत स्वर्णिम महोत्सव का आगाज, ई टीवी भारत पर देखें सेना के ताकतवर वाहन को - Amrit swarnim mahotsav begins
जबलपुर। पूरा देश आजादी का अमृत स्वर्णिम महोत्सव (amrit swarnim mahotsav) मना रहा है. इस महोत्सव में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे और एक साथ देश की 70 फैक्ट्री में उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, जबलपुर में भी रक्षा मंत्रालय की फैक्ट्रियां है, जहां की आज यानी की 13 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक सेना के लिए बनाए जाने वाले उत्पादों को आम जनता के देखने के लिए रखा जा रहा है. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री भी एक ऐसी बेमिसाल फैक्ट्री है जो बीते कई सालों से सेना के लिए ताकतवर वाहनों को बना रही है. ईटीवी भारत (Etv bharat) पर देखें सेना के ताकतवर वाहन और सारंग को.
Last Updated : Jan 10, 2022, 1:15 PM IST