आजादी का अमृत महोत्सव: बुलेट पर निकली पुलिस की फौज, कई जिलों में जाकर दिया देश भक्ती का संदेश - ETV bharat News
कटनी। आजादी के अमृत महोत्सव में देश प्रेम का संदेश लेकर मध्य प्रदेश पुलिस के जवान बुलेट से भ्रमण कर रहे हैं. राष्ट्रीय एकता रैली के तहत यह पुलिस जवान एमपी के 16 जिलों में जाएंगे. पुलिस के जवान भोपाल से 26 बुलेट पर सवार होकर एक साथ निकले हैं. हर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर इनका नमन करते हुए कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. पुलिस जवानों की रैली सोमवार रात को कटनी पहुंची. जहां मिशन चौक में जवानों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी बुलेट सवार जवानों का पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया है.