Poorva Waterfall का अद्भुत नजारा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग - रीवा अपडेट न्यूज
रीवा। रीवा में एक ऐसा वाटरफॉल जिसकी तुलना यहां आने वाले पर्यटक स्वीटजरलैंड से करते है. क्योंकि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और कल कल ध्वनी के साथ झरने से नीचे की ओर गिरते पानी की बात ही कुछ और है. जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर सेमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित Poorva Waterfall में इन दिनों दूर दराज से पर्यटक भ्रमण के लिए आ रहे हैं. पूर्वा वाटरफॉल टोंस नदी के पठारों से निकलकर बहता है, जिसका नजारा प्राकृति से परिपूर्ण और सौंदर्य पूर्ण है. सैलानियों की मानें तो बारिश के दिनों में यहां के दृश्य का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है.
Last Updated : Aug 5, 2021, 9:46 AM IST