लॉकडाउन में बेहद खूबसूरत हुआ भेड़ाघाट, ETV भारत पर देखिए मनोरम दृश्य - भेड़ाघाट में लॉकडाउन
देश के पर्यटन स्थलों में मशहूर भेड़ाघाट इन दिनों अपने अलग ही रंग में नजर आ रहा है. रंग लॉकडाउन का है. जहां न तो पर्यटक हैं और न कोई शोर शराबा, बस चारों तरफ सन्नाटा और बेहत खूबसूरत प्रकृति. ईटीवी भारत आपको भेड़ाघाट के इसी नए रंगरूप से रू-ब-रू कराने जा रहा है.