जान प्यारी है तो ऐसा घर पर ना करें: BSF के जांबाजों के Amazing stunts, देखिए video - bsp jawan stunts
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज लाल परेड के स्टेडियम में बीएसएफ(BSF brave hearts) की जांबाज टुकड़ी (Amazing stunts) ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मोटर साइकल पर हैरतंगेज करतब दिखाए. इनमें से कई जवान विश्वस्तरीय रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जवानों के इन करतबों को देखकर सराहना की. आजादी के अमृत महोत्सव पर BSF की जांबाज़ टीम ने डेयरडेविल्स शो प्रस्तुत किया. इनमें कुछ करतब तो ऐसे थे जिन्हें देखकर लोगों ने अपने दांतो तले अंगुली दबा ली. जिसमें मोटरसाइकिल का एक दूसरे से क्रॉस होना, मोटरसाइकिल की चेयर रेस, टीम के कप्तान द्वारा आग के गोले से ट्यूब लाइट फोड़ते हुए निकलना. ऐसे बहुत सारे करतब यहां देखने को मिले.