केसरिया पहन अमरवाड़ा नगर गदा पदयात्रा पर निकले लोग - जाम सांवरी मंदिर
छिंदवाड़ा। हर साल की तरह इस साल भी 3 दिवसीय अमरवाड़ा नगर गदा पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. ये यात्रा 3 दिसंबर को जाम सांवरी मंदिर पहुंचेगी. जहां पूजा-अर्चना कर प्रसाद बांटा जाएगा. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नगर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखना है. ये यात्रा लगातार पिछले 12 सालों से आयोजित की जा रही है.