मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

क्रिसमस की तैयारियां पूरी,बाजार में सजावटी सामान के साथ ही केक की डिमांड भी बढ़ी - प्लम केक की विशेष डिमांड

By

Published : Dec 24, 2020, 6:13 PM IST

भोपाल। क्रिसमस की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. सभी गिरजाघरों सहित आम लोगों के घरों में डेकोरेशन का काम पूरा हो गया है और लोग अब बेसब्री से क्रिसमस सेलिब्रेशन का इंतजार कर रहे हैं. क्रिसमस बिना केक के पूरा नहीं हो सकता है. बाजार में सजावटी सामान के साथ ही केक की मांग ज्यादा बढ़ गई है. एक केक बिक्रता का कहना है कि अभी तक सबसे बड़ा 5 पाउंड के क्रिसमस केक का ऑर्डर आया है. क्रिसमस पर रम केक, प्लम केक की विशेष डिमांड है. हालांकि पारंपरिक रूप से क्रिसमस पर प्लम केक खाने का रिवाज है. इसलिए ज्यादातर ग्राहक अलग-अलग फ्लेवर के केक खरीदने के साथ प्लम केक भी खरीद रहे है. क्रिसमस पर रम केक के साथ ही चेरी केक, बटर ड्राई फूड केक, चॉकलेट प्लम केक, बटर ऑलमंड केक, फ्रूट केक, वॉलनट केक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details