अखिल विश्व गायत्री परिवार ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 72 यूनिट ब्लड हुआ इकठ्ठा - blood donation camp
बैतूल। आमला शहर के भीमनगर स्थित पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल में अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में जिला समन्वय समिति एवं युवा खेल प्रकोष्ठ आमला एवं जनकल्याण सेवा समिति आमला ,बचपन प्ले स्कूल आमला, साई आराधना आईटीआई, संत निरंकारी मंडल, युवा मैत्रेय समिति, व्यापारी मंडल, युवा प्रकोष्ठ भोयर समाज, एनवेसी म्यूजिकल ग्रुप आमला आदि महत्वपूर्ण सगठनों के सहयोग से 72 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, कार्यक्रम का संचालन एसपी डढोरे ने किया.