ओंकारेश्वर के सभी घाट हुए जलमग्न, नर्मदा का जलस्तर पहुंचा सामान्य से 1 मीटर ऊपर - Narmada's water level rises
खंडवा। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. खंडवा के ओंकारेश्वर में शुक्रवार दोपहर से तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार शाम से ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ओंकारेश्वर के सभी प्रमुख नर्मदा घाट जलमग्न हो गए हैं. इस मानसून सत्र में पहली बार नर्मदा नदी का जलस्तर सामान्य से करीब 1 मीटर बढ़ा है.