भीमगढ़ बांध के खुले सभी गेट, हाई अलर्ट जारी - sanjay sarovar dam
सिवनी। संजय सरोवर बांध भीमगढ़ डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं. जिनसे 125000 क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है. पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते वैनगंगा नदी पूरी तरह उफान पर है. वैनगंगा नदी में बने संजय सरोवर बांध के 10 गेट खोले गए हैं. जिनसे 125000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जल संसाधन विभाग के एसडीओ उदयभान मर्सकोले ने बताया कि संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में हाई अलर्ट किया गया है. बालाघाट जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया तक हाई अलर्ट जारी किया गया है ताकि किसी नीचले इलाकों बाढ़ जैसे हालात न बन जाएं.