भगोरिया मेले में आदिवासी वेशभूषा में कलेक्टर ने किया डांस
अलीराजपुर। प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों में होली के एक सप्ताह पहले भगोरिया हाट मेलों का आयोजन होता है, इसी के चलते अलीराजपुर में सोमवार को इस भगोरिया मेले का आखरी हाट था. भगोरिया हाट मेले को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग आए. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और ढोल, मांदल की थाप पर जमकर थिरके. अलीराजपुर की कलेक्टर, एसपी मांदल की थाप पर नाचते नजर आए.