जबलपुर में शराब तस्कर हादसे का शिकार, 17 पेटी देशी शराब जब्त - Alcohol smuggler
जबलपुर। शहर में एक शराब तस्कर को शराब की तस्करी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, इस टक्कर में गाड़ी चला रहे तस्कर की रीढ़ की हड्डी टूट गई. हादसा के बाद आबकारी पुलिस मौके पर पहुंची, आबकारी पुलिस ने गंभीर घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से 17 पेटी देशी शराब जब्त की गई. जब्त शराब की कीमत 1 लाख के ज्यादा बताई जा रही है. आबकारी विभाग ने शराब के साथ वाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है.