अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
विदिशा। जिले के नवीन कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नारेबाजी कर कॉलेज प्रबंधक से दोबारा एनसीसी प्रारंभ करने की मांग की छात्रों ने एनसीसी बन्द होने पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है. छात्रों ने बताया है कि इसका विरोध कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद छात्रों ने शांति पूर्वक तरीके से हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रशासन को चेताया है अगर जल्दी मांगें पूरी नहीं की जाती तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे.