लहरघाट रमपुरी में अखंड श्रीराम कीर्तन का आयोजन, विशाल भंडारे के साथ समापन - भंडारे का आयोजन
डिंडौरी। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के किसलपुरी के पास नर्मदा किनारे लहरघाट रमपुरी में 24 घंटे अखंड राम नाम कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. अखंड राम कीर्तन का आयोजन 1 फरवरी को नर्मदा जयंती के मौके पर किया गया था. जिसका समापन 2 फरवरी को हवन और भोग भंडारा कर किया गया. इस दौरन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया.