International Yoga Day 2021 : AIIMS के डॉक्टरों ने किया योग, बताए योग के फायदे - Bhopal AIIMS
भोपाल (Bhopal)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga 2021) पर भोपाल के एम्स में डॉक्टरों ने योग किया. उन्होंने योग की सभी मुद्राएं कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना के बाद से मरीजों को एलोपैथिक उपचार के साथ योग करने की सलाह दी जा रही है. कई डॉक्टर्स ने अपने उपचार में योग को शामिल किया है. डॉक्टरों का मानना है कि एलोपैथिक उपचार के साथ अगर योग को भी शामिल कर लिया जाए, तो उपचार का फायदा कई गुना बढ़ जाता है.