कृषि वैज्ञानिकों ने लगाई 'खेत की पाठशाला', अच्छी फसल के बारे में दी जानकारी - aatma pariyojna
रीवा के जवा तहसील के बवंधर गांव में कृषि विभाग ने "आत्मा परियोजना" के तहत विकासखण्ड जवा के धान की एसआरआई पद्धति और अन्य कई किस्मों की धान से संबंधित 28 कृषकों को अधिक से अधिक मात्रा में धान उत्पादन हेतु विधिवत जानकारी वैज्ञानिकों ने दी, साथ ही आगामी रवी की फसलों के बारे में भी किसानों को जानकारी दी .