जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे ग्रामीण, प्रशासन ने नही किये रोक के कोई इंतजाम - आगर में कब होगी बारिश
आगर। जिले में बीती रात से लगातार बारिश जारी है, जिसकी वजह से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन की अपील को दरकिनार करते हुए लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पर करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सुसनेर से पिड़ावा की तरफ गए मार्ग पर करीब 1.5 किलोमीटर आगे ग्राम सादलपुर में बनी कंठाल नदी की पुलिया से सामने आई है. यहां लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोकने-टोकने वाला कोई मौजूद नहीं था.