आगर मालवा एसपी लगातार कर रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण, कहा- शांतिपूर्ण मतदान है हमारा उद्देश्य
आगर मालवा में सुबह से जारी मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सचेत है. एसपी राकेश कुमार सगर भी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एसपी ने पत्रकारों से चर्चा भी की. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए हमारा पुलिस बल सचेत है, किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार हैं. वर्तमान में दो हजार पुलिसकर्मियों बल अलग-अलग मतदान केंद्रों पर तैनात है.