जम्मू-कश्मीर में आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में आगर मालवा के खिलाड़ियों ने मारी बाजी - Won medals in 65th National School Martial Arts Competition in Jammu
आगर मालवा। जिले के एक निजी स्कूल के 20 बच्चे 65वीं राष्ट्रीय शालेय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. इन बच्चों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक हासिल किए हैं. शहर लौटने पर खिलाड़ियों का स्कूल प्रबंधन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. पूरे देश से 600 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. आगर से तीन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए. अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.