आवारा सांड ने लोगों को बनाया अपना शिकार, 6 से ज्यादा लोगों को किया जख्मी - Agar bus stand stray bull terror
आगर बस स्टैंड पर करीब 2 घंटे तक एक काले सांड ने जमकर उत्पात मचाया. सांड ने सड़क पर निकलने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को जख्मी किया, जिससे बस स्टैंड पर संचालित दुकानदारों में भय का माहौल देखा गया. दुकानदारों ने बताया कि हमारे द्वारा नगरपालिका को कई बार सूचित किया गया है, लेकिन इस आवारा सांड को पकड़ने के लिए कोई नहीं आया.