युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम - दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप
मुरैना के बानमोर थाना इलाके में रहने वाले युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. युवक का शव रेल की पटरियों पर मिला था. परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की थी इससे परेशान होकर वह घर से चला गया था और फिर उसका शव रेल की पटरियों पर मिला. युवक के परिजनों ने थाने का घेराव कर आरोपियो पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने युवक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद युवक के परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया.