पुलिस 'परीक्षा' में ऑटो 'पास' हो गया - ऑटो एंबुलेंस पर कार्रवाई
देश में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए भोपाल के एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो को ही एंबुलेंस बना लिया. कोरोना कर्फ्यू के दौरान ये ऑटो चालक मुफ्त में कोरोना संक्रमित को अस्पताल छोड़ रहा था लेकिन पुलिस ने इसका चालान काट दिया. आखिर में पुलिस को अपनी गलती मानकर ऑटो चालक पर लगाए गए सभी चार्ज हटाने पड़े.