चित्रकूट में गधों के मेले का आयोजन, औरंगजेब ने की थी शुरुआत - चित्रकूट में गधों के मेले का आयोजन
सतना। सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में दिवाली के दूसरे दिन गधों के मेले का आयोजन होता है. इस साल भी चित्रकूट के रामघाट के पास देश और प्रदेश से गधों के तमाम व्यापारी अपने गधों के साथ पहुंचे और मंदाकनी नदी के किनारे मेले का आयोजन किया गया. मुगलकाल से हर साल आयोजित होने वाले इस मेले की शुरुआत मुगल शासक औरंगजेब ने की थी. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण की मार मेले में देखने को मिली.