इजराइल-फिलिस्तीन में 11 दिन लंबे चले युद्ध पर लगा विराम, जानें संघर्ष की कहानी
भोपाल। 11 दिन चले लंबे युद्ध के बाद इजराइल और फिलिस्तीन ने द्विपक्षीय समझौता करते हुए संघर्ष को विराम दिया. संघर्ष विराम के लागू होते ही बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी लोगों ने गजा की सड़कों पर आकर जश्न मनाया. हालांकि हमास ने चेतावनी दी है कि उसके हाथ ट्रिगर से हटे नहीं हैं. 11 दिन चली लंबी लड़ाई में करीब 240 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें ज्यादातर मौतें गाजा में हुई हैं. करीब 11 दिनों तक दोनों देशों में चले खूनी खेल के बाद सीजफायर की घोषणा पूरी दुनिया के लिए राहत की बात है. यूके देवनाथ ग्रुप कैप्टन ने बताया कि इस लड़ाई के विश्व युद्ध में बदलने की आशंका लगातार तेज होती जा रही थीं.
Last Updated : May 23, 2021, 1:39 PM IST