छिंदवाड़ा की आफरी फातिमा ने प्रदेश में पाया 10वां स्थान, कहा- बनूंगी IAS - छिंदवाड़ा समाचार
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. छिंदवाड़ा के परासिया स्थित इलहरा गांव में रहने वाली आफरी फातिमा ने विज्ञान- गणित समूह से प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है, जबकि छिंदवाड़ा में उन्होंने पहला स्थान पाया है. पिता एक लैब टेक्नीशियन हैं, फातिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, वो आगे चलतकर आईएएस बनना चाहती हैं.