फन-ए-रतलाम की मस्ती में झूमीं कलेक्टर, साथ दिखे सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी
रतलाम शहर में रविवार को फन-ए-रतलाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिले के कई अधिकारी जुंबा डांस में थिरकते नजर आए. आईएएस अधिकारी राहुल धोटे और तपस्या परिहार सहित जिले के कई विभागों के प्रभारी सेहत मस्ती से भरी इस सुबह में मस्त नजर आए. कई सोशल मैसेज देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में फूड जोन, सेल्फी कॉर्नर, रॉक बैंड, जुंबा डांस और फन गेम्स आकर्षण का केंद्र रहे.
Last Updated : Feb 16, 2020, 5:24 PM IST