छिंदवाड़ा: मास्क नहीं लगाने वालों से 100 रुपए का जुर्माना वसूलेगा प्रशासन - Chhindwara District Administration
छिंदवाड़ा। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती बरत रही है, साथ ही प्रशासन ने ये आदेश जारी किए हैं, कि जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा, उससे 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही जिसके पास मास्क नहीं होगा, उसे 20 रुपए में अलग से प्रशासन की तरफ से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा, इस तरह बिना मास्क वाले व्यक्ति से 120 रुपए वसूले जाएंगे. एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके चलते बिना मास्क वाले लोगों पर अब प्रशासन सख्ती से पेश आएगा और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.