ड्रग माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार दुकानों पर चलाया बुलडोजर - अवैध अतिक्रमण
जबलपुर। मध्य प्रदेश में लगातार माफियाओं पर कार्रवाई की जा रहीं है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने राजेश सोनकर नाम के ड्रग माफिया के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. जबलपुर हाईकोर्ट से 100 मीटर की दूरी पर जूडिशियल एकेडमी के ठीक सामने राजेश सोनकर नाम का एक शराब और ड्रग माफिया लंबे समय से काम कर रहा था. साथ ही राजेश के खिलाफ 30 से ज्यादा मामले कई थानों में दर्ज हैं. बता दें कि राजेश सोनकर ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके चार दुकानें बना ली थी, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ बताई जा रहीं हैं. लेकिन प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. वहीं प्रदेश में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है.