मुरैना: खेल मैदान की जमीन पर बना था कांग्रेस नेता का मकान, प्रशासन ने तोड़ा
मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैना गांव में खेल मैदान के लिए सरकारी जमीन आवंटित की गई थी, जिस पर बने कांग्रेस नेता के मकान को प्रशासन ने पुलिस की मदद से तुड़वा दिया गया है. इस दौरान एसडीएम नीरज शर्मा, तहसीलदार कल्पना शर्मा और एसडीओपी सुजीत भदौरिया सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता ने राजनीतिक दुर्भावना का आरोप लगाया है.