रायसेन: बर्ड फ्लू हो रही मौतों पर प्रशासन ने दफनाई 82 मुर्गियां - bird flu in raisen
रायसेन में लगातार मुर्गियों की मौत हो रही है, जिससे पशु विभाग दहशत में है. 150 मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 82 मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया है. इसके अलावा तीन महीने तक कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पाद की रीस्टाकिंग और कुक्कुट के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि जिले में मुर्गियो के अलावा दो मृत कौओं के सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद भारत सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक जिले में बर्डफ्लू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.