पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की किरायेदारी को किया खत्म, अवैध निर्माण बताकर दुकान को किया जमींदोज - पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की किरायेदारी खत्म
आगर मालवा। कानड़ में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक निवास के पास नगर पंचायत की भूमि पर बनी दुकान को तोड़ दिया. यहां नगर परिषद कानड़ ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओम पालीवाल की नगर पंचायत से किराए पर ली. दुकान का अवैध निर्माण बताते हुए उसे जमीदोज कर दिया गया. यह दुकान नगर पंचायत के पूर्व किरायेदार पृथ्वीराज जायसवाल से ओम पालीवाल को साझेदारी के तहत नामान्तरित हुई थी. जिसकी किरायेदारी को 1 दिसम्बर 2020 को नगर पंचायत द्वारा संकल्प पारित कर निरस्त कर और तोड़ दिया.