प्रियंका रेड्डी को ABVP के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि - कटनी में प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी
कटनी। हैदराबाद में हुई डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्या के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. इसी घटना की निंदा करते हुए कटनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है और मांग की है कि प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जाए.