एंटी माफिया अभियान के नाम पर गरीबों की गुमटी और ठेलेवालों पर निशाना - झाबुआ न्यूज
झाबुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश से शराब माफिया, भू माफिया, रेत माफिया, परिवहन माफिया, अनाज माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश हैं. लेकिन झाबुआ प्रशासन उनके खिलाफ मुहिम चलाने की बजाए दो जून की रोटी कमाने वाले गरीब गुमटीवालों और ठेला गाड़ी वालों को अपने निशाने पर लेता दिखाई दे रहा है. राजगढ़ नाके पर जब प्रशासन की टीम पहुंची तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.