अवैध रैत परिवहन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,चार ओवरलोड डंपरों पर की कार्रवाई - अवैध रेत परिवहन कर रहे 4 ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई
रायसेन में लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद रेत माफिया बेखौफ होकर रेत का कारोबार कर रहे है. इन पर अंकुश लगाने के लिये घाट पिपरिया रेत खदान पर बरेली राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार ने SDM के निर्देश पर अवैध रेत का परिवहन कर रहे चार ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की और उनका पंचनामा बनाकर माइनिंग विभाग के हवाले कर दिया. कार्रवाई के दौरान पाया गया कि अवैध रूप से रेत स्टॉक की जा रही है साथ ही डंपर ओवरलोड और बिना रायल्टी के है.