'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत फूड इंस्पेक्टर की कार्रवाई, दूध और कोल्डड्रिंक के लिए सैंपल - action of food inspector
अशोकनगर। 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत खाद्य एवं औषधि विभाग के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त शर्मा ने कोलुआ रोड पर डेरियों से दूध और कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल लिए. जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा गया. खाद्य एवं औषधि विभाग को शिकायत मिली थी कि कोलुआ रोड पर दुग्ध डेरियों पर घटिया किस्म का दूध मिलता है.