पॉलिथीन बैग को लेकर प्रशासन सख्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण - पॉलिथीन पर प्रतिबंध की खबर
सागर । जिला मुख्यालय में भले ही 2 अक्टूबर बीत जाने के बाद प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग और प्लास्टिक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हो, लेकिन जिले के राहतगढ़ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने क्षेत्र में घूमकर बाजार की सभी दुकानों पर औचक निरीक्षण कर करीब 10 से 15 किलो प्लास्टिक जब्त की है. साथ ही कई दुकानों पर पाई गई प्लास्टिक बैग और अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त कर दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.