मास्क नहीं लगाने पर दुकानदार और वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई - दुकानदार और वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई
देवास के बागली में जिला कलेक्टर के निर्देश पर बिना मास्क पहने दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई की गई. जानकारी लगते ही चौराहे पर खलबली सी मच गई और सभी दुकानदार मास्क पहनकर बैठ गए. जिसके बाद टीम ने बिना मास्क बाइक से निकलने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. पुलिस और राजस्व की टीम ने एक घंटे में करीब 2500 रुपए के चालान काटे.