नवजात बच्ची की हत्या का मामला, आरोपी जीजा-साली को आजीवन कारावास - उखल्दा गांव
धार। जीजा- साली के नाजायज संबंध से पैदा हुए नवजात को मारने के आरोप में कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही एक- एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. दरअसल यह पूरा मामला मनावर थाना क्षेत्र के उखल्दा गांव का है, जहां 25 नवंबर 2016 को जीजा साली को अपने घर ले आया था, जिसके बाद दोनों में संबंध बन गए. साली ने 9 माह बाद शासकीय अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. समाज के डर से दोनों ने मिलकर बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दिया और शव को कुएं में फेक दिया.