पत्रकार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी - ASP Ruchi Vardhan Mishra
इंदौर। जिले में लूट की वारदात में बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर एएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशत किया था, कि लूट की घटनाओं की बारिकी से जांच की जाए. वही पत्रकार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शातिर बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है.