नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - सेहत के साथ खिलवाड़
कटनी में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले कारोबारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में गुरुवार को खाद्य विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने बड़ी मात्रा में डिब्बे और नकली घी बरामद किया है. रंगनाथ थाना अंतर्गत वंसस्वरूप वार्ड में नकली घी बनाने की सूचना पर खाद्य विभाग और पुलिस ने ये कार्रवाई की है.