मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हत्या का live video: आरोपियों ने एक युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या - उज्जैन न्यूज

By

Published : May 29, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 12:16 PM IST

उज्जैन। थाना नीलगंगा क्षेत्र के लवकुशनगर नगर से युवक की live पिटाई का वीडियो सामने आया है. दरअसल मवेशिपालक आपस में किसी बात को लेकर भीड़ गए और गोविंद नाम के एक युवक को बेहरहमी से अधमरा होने तक पीटते रहे. घटना 28 मई शाम 6 बजे की है. युवक को उपचार के लिए इंदौर रेफेर किया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम गोविंद है. पूरे मामले की पुष्टि एएसपी अमरेंद्र सिंह ने की है पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं चश्मदीद सूरज का बयान भी सामने आया है. जिसमें उसने बताया कि आशु, विशाल, भय्यू, लाला, सागर, गोलू और अन्य साथियों ने जमकर मारपीट की. और कहा कि बदमाशों ने मेरे ऊपर भी चाकू से हमला किया गया था.
Last Updated : Jun 1, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details